कोरोना की नई दवा आ गई। अब कोरोना की खैर नहीं।
कोरोना संकट के बीच देश में इस बीमारी से लड़ने के लिए एक और दवा को मंज़ूरी दी गई है। डीसीजीआई ने डीआरडीओ की कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है। डीआरडीओ ने इस दवा को डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर तैयार किया है।
बताया जा रहा है की इस दवा की मदद से हॉस्पिटल में भरती लोगों को जल्दी रिकवर होने में मदद करेगा। इस दवा के मदद से लोगो में ऑक्सीजन की खपत कम होगी। डॉक्टरों के मुताबिक ये दवा खली पेट लेने में ज्यादा फायेमंद साबित होगी।
ये दवा पाउडर के रूप में आएगी जिसे पानी में मिला के लिया जा सकता है। ये दवा लम्बी रिसर्च के बाद उपयोग में लेने की मंजूरी दी गयी है। इस दवा का लगभग 200 लोगों पे इस्तेमाल किया गया जिसमे ये देखा गया की जिन लोगो ने दवाई ले राखी थी उनका रिकवरी रेट आम लोग जिन्हे ये दवाई नहीं दी गयी थी उनसे ढाई दिन तेज था।
ये दवा हमारे देश को कोरोना से जंग में भरी मददगार साबित हो सकती है।

Comments
Post a Comment